दुलौर गली परिवार ने कचौड़ी भुंजिया व जलेबी 700 लोगों के- बीच बांटा

15 दिनों से सदस्यों ने घर घर जाकर बांट रहे भोजन

विभिन्न प्रकार के बन रहे भोजन,किचेंन में निस्वार्थ भाव से कर रहे काम

कई लोगों ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ,पांच वार्ड में हो रहा है भोजन वितरण

संवाददाता सूरज कुमर राठी,जगदीशपुर। लॉकडाउन में नगर के दुलौर गली परिवार की ओर से तीजिया धर्मशाला के परिसर में बन रहे भोजन से जरूरतमंदों को लगातार पंद्रह दिनों से भोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को कचौड़ी, भुंजिया व जलेबी बनवा कर 700 लोगो के बीच बांटा गया। परिवार के दर्जनों सदस्यों ने भोजन पैकेट बनाकर जरूरतमंदों के घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। संतोष कुमार सोती बताते हैं कि गरीब तबके लोगों के लिए भोजन पैक करके परिवार के सदस्य घर घर जाकर बांटने का काम करते हैं। निखिल कांत, रवि गुप्ता, आकाश गुप्ता, अभिषेक केसरी, राजू केसरी विक्की कुमार गोंड, इरफान वारिस,सनी पटवा, प्रियांशु मद्धेशिया, कृष्णा कुमार समेत अन्य सदस्यों ने हर रोज घर तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं। श्री संतोष बताते हैं कि विभिन्न प्रकार की भोजन बनाकर हर रोज वितरण किया जा रहा है।

चावल दाल सब्जी, पूड़ी कचौड़ी जलेबी, पुलाव तड़का, खस्ता लिटी भुंजिया चोखा सहित अन्य व्यंजन बन रहा है। राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के चलते गरीब तबके के लोग कठिनाई झेल रहे हैं, ऐसे में उन लोगों का भोजन मुहैया कराना हम सभी का फर्ज बनता है। जनता का सहयोग से वार्ड संख्या 17, 16 ,15, 14 व 10 में भोजन बाटा जा रहा है।
इन्होंने दी अपनी सेवा: बलिराम कुमार नेमु, राजेश प्रसाद,राजिन्दर प्रसाद, बलिराम गुप्ता, अमन पटवा, नंदलाल कुमार, दीपक गुप्ता, गणेश प्रसाद सहित अन्य लोगों ने भोजन बनाने का काम हर रोज कर रहे हैं निस्वार्थ भाव से।ये सब ने बताया कि हम लोग जब तक लॉक डाउन खत्म नहीं हो जाता तब तक भोजन बनाते और गरीबों को खिलाते रहेंगे। गौरतलब हो कि ये सब लोग हलवाई के काम करते हैं।दुकान बंद होने के कारण गरीबों के खन्ना बनाकर खिलाने का काम कर रहे हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275