
अनियंत्रित मैजिक सवारी गाड़ी पोखरा पानी में घुसा
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के आरा – सरैंया मुख्य मार्ग पर बभनगावा गाव स्थित संत रविदास मंदिर के पोखरा में एक अनियंत्रित मैजिक सवारी वाहन पोखरा में घुस गई । हालांकि इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नही प्राप्त हुई है। वाहन को जेसीबी के द्वारा पोखरा से निकाला गया । पुलिस घटना स्थल पर पहुच मामले की छानबीन कर रही थी । मिली जानकारी के अनुसार एक चालक द्वारा आरा – सरैंया मुख्य मार्ग के किनारे अपनी वाहन खड़ा कर पोखरा के पानी डब्बा में लेकर गाडी धोने का काम कर रहा था । इसी बीच गाड़ी बिना चालू के पोखरा में घुस गई । इस घटना की सुचना प्राप्त होने के बाद पोखरा में घुसी वाहन को देखने के लिए सैकड़ो ग्रामीणों की भीड़ लग गयी । ग्रामीणों में चर्चा है कि इस वाहन का चालक शराब के नशे में था ।