फोरलेन पर अवैध बालू लदे नकली चालान के दो चालक व ट्रक जब्त मामला दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन पर बबुरा चौक पर बने चेक पोस्ट पर अधिकारियों के द्वारा बालू लदे वाहनों के परिचालन से दो अवैध बालू लदे ट्रक नकली चालान के साथ जब्त व दो चालक गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार सुबह मे बालू चालान प्रथम पाली मे चेक पोस्ट पर डयूटी मे तैनात कोईलवर के एस आई गोपाल सिंह व पुलिस बल बालू चालान चेक कर रहे थे।जहाँ तीन अवैध बालू लदे नकली चालान ट्रक लेकर जा रहे थे।जहाँ भागने के दौरान दो ट्रक व दो चालक को गिरफ्तार किया है।वहीं तीसरा एक ट्रक चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया।आपको बता दें कि अधिकारियों के कारवाई के बावजूद अवैध बालू लदे वाहनों के परिचालन थम नहीं रहा।जब्त वाहन ड्यूटी में तैनात एस आई गोपाल सिंह सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।