
अलग-अलग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सोन नदी में बालू अवैध खनन के मामले मे चार वर्षों से फरार कांड संख्या 163/16 मे दो आरोपी बिहटा थाना क्षेत्र के सुअरमारावा गांव निवासी पटेल राय व दूसरा युवक सूर्यमणि राय बताया जाता है। वहीं दूसरी ओर मारपीट के मामले में फरार चल रहे सकडी गांव से दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।वही मारपीट के मामले में विगत दिनों दूसरे पक्ष के द्वारा एफआई दर्ज कराई गई थी जिस पर कोईलवर थाना कार्रवाई करते हुए सकडी का निवासी नगनारायण सिंह व दूसरा सिदारथ सिंह बताया जाता है।जो पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपियों के बीच अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता, एस आई अखिलेश कुमार,लक्ष्मण चौबे सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।