हत्या के फरार चल रहे मुख्य आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी पुलिस ने कवलछपरा गाव में छापेमारी कर हत्या के मामले फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । गिरफ्तार आरोपी स्थानीय गाव निवासी शिव कुमार चौधरी का पुत्र सतेंद्र चौधरी है । जो विगत 8 जनवरी पुराने विवाद को लेकर स्थानीय गाव के परमात्मा चौधरी को गोली मार कर हत्या कर दिया था।जो कि इस घटना मे मृतक का भाई के ब्यान पर सिन्हा ओपी में इसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी । जिसमे विगत छह महीने से फरार चल रहा था । इस छापेमारी का नेतृत्व ओपी प्रभारी राम लखन प्रसाद सहित अन्य कई पुलिस बल,चौकीदार मौके पर मौजूद रहे।