रामशहर गाव में बिजली करेंट लगने से एक विवाहिता की मौत पसरा मातम
रमेश/बड़हरा :- स्थानीय थाना क्षेत्र रामशहर गाव में विगत शनिवार की देर रात बिजली करेंट की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई।जो कि मृत विवाहिता रामशहर गाव निवासी लगन राम की पत्नी लीला देवी (33) बताया जा रहा है । जो रात में लगभग पंखा के प्लग घर मे लगे मेन बोर्ड में लगाने के क्रम में खुले बिजली की तार के चपेट में आने से करेंट लग गई। किसी तरह बिजली लाइन काट कर शरीर मे सटे तार को हटाने के बाद परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे । इसी दौरान करेंट से झुलसी महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।मौत की खबर सुन परिवार में कोहराम मच गया । मृतक के तीन बेटा और तीन बेटी थी । अचानक मौत हो जाने के बाद इनलोगो के ऊपर से माता का साया हमेशा के लिए उठ गया।अचानक ऐसी घटना हो जाने से रामशहर गांव के ग्रामीणों मे गमगीन माहौल उत्पन्न हो गया है।