
307 का मुद्दालें तीसरे दिन गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
विशाल दीप सिंह/चरपोखरी :- चरपोखरी थाना की बड़ी उपलब्धि थाना क्षेत्र के प्रीतम पुर गाँव मे तीन दिन पहले हुई मारपीट के मामले मे एक पक्ष के द्वारा स्थानीय थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार द्वारा घटना की छानबीन करते हुए धारा 307 के तहत प्रीतम पुर निवासी हरी लाल सिंह के पुत्र मंटू सिंह पर 3 दिन पहले कांड एफआईआर किया गया जिसका कांड संख्या 110 /21 है । रविवार की सुबह थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार अपने दल बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर अपराधी को बड़ी मशक्कत के साथ प्रीतम पुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष ओम प्रकाश कुमार ने कहा कि हम लोगों के द्वारा दो-तीन बार घटना के बाद दोषी को पकड़ने के लिए प्रयास किया गया मगर सफलता नहीं मिलती थी दोषी मौके से फरार हो जाता था। रविवार को बहुत मशक्कत के साथ गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दोषी को गिरफ्तार किया गया।