बेखौफ तांडव दो बालू माफिया गैंग मे रंगदारी वसूली को लेकर जमकर फायरिंग हताहत नहीं
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के सोन नदी मे नाविकों से अवैध बालू वसूली के लिए दो बालू माफिया गैंग मे लगातार तीन दिनों से जमकर फायरिंग सोन नदी के कमालुचक, महुई व राजापुर इलाके मे होने का मामला सामने आया है।जो कि दोनों बालू माफिया गैंग अलग अलग जिला भोजपुर व पटना मनेर के बताया जा रहा है।सूत्रों के अनुसार भोजपुर के बालू माफियो का पांडेय गिरोह व फौजीया बड़ा गैंग बन गया है जो अन्य जिलों के बदमाश भी गिरोह मे सक्रिय हो गया है।मिली जानकारी के अनुसार सोन नदी मे नाव से अवैध बालू उत्खनन जोरों पर है जो कि सभी बालू माफिया अपने अपने क्षेत्र में नाविको से रंगदारी वसूलने के लिए एक दूसरे पर जमकर फायरिंग शुरू कर दिया।हालांकि कही से हताहत होने की सूचना नहीं है।वहीं दूसरी ओर भोजपुर के पांडेय गिरोह बालू माफिया पर अलग अलग थाने मे हत्या,रंगदारी,आर्म्स एक्ट,अवैध खनन सहित दो दर्जन अपराधिक मामले में दर्ज है जो कि सभी मामले में फरार चल रहा।जो कि भोजपुर के कोईलवर पुलिस के मिलीभगत से अवैध खनन व हत्या में खुलेआम घूम व सोन नदी में अपने गिरोहों के साथ नाविकों से रंगदारी वसूली कर रहा।हालांकि पुलिस इस मामले में अंजान बनी हुई है।विगत साल भी दो बालू माफियाओं के अवैध वसूली के गैंगवार मे एक सुअरमारावा के नाविक का हत्या हो गई है।आपको बता दें कि सोन नदी मे जमकर फायरिंग होने से किसानों व ग्रामीणों मे दहशत फैल गया है।जो कि लगातार तीन दिन से एक दूसरे बालू माफियाओं के क्षेत्र में वर्चस्व कायम व वसूली के लिए जमकर फायरिंग हो रही।हालांकि इस मामले में पुलिस अनिभिज्ञ जताया है।