इंटरनेशनल डे अगैनेस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर नशा मुक्ति के प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के पर चर्चा की गई
आरा :-
शनिवार को इंटरनेशनल डे अगैनेस्ट ड्रग एब्यूज एंड इलिसिट ट्रैफिकिंग के अवसर पर भोजपुर जिला में संचालित ” नशा मुक्त भारत अभियान ” के मास्टर वालंटियर धीरेन्द्र कुमार सिंह के साथ माननीय मंत्री ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार थावर गहलोल के द्वारा एनआईसी के माध्यम से ऑनलाइन इंटरेक्शन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर 272 जिलें संचालित “नशा मुक्त भारत अभियान ” में से पांच राज्यों में एक – एक जिला मास्टर वालंटियर का चयन माननीय मंत्री थावर गहलोल से वार्ता के लिए किया गया। ऑनलाइन वार्ता के कर्म में मास्टर वालंटियर धीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा भोजपुर जिले विभिन्न प्रखंडों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत चलाए गए जागरूकता कार्यक्रम एवं नशा से मुक्ति चाहने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहित करें। नशा मुक्ति केंद्र में संपर्क कराने के संबंध में माननीय मंत्री महोदय को विस्तार रूप से जानकारी दी गई। श्री सिंह द्वारा अंत में माननीय मंत्री महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया गया । नशा मुक्त भारत अभियान के भोजपुर जिला में सफल संचालन के लिए शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव आर सुब्रमण्यम एवं ज्वाइंट सेक्रेट्री राधिका चक्रवर्ती के द्वारा विभिन्न राज्यों के 11 जिलाधिकारियों से पैनल डिस्कशन किया गया था । जिसका विषय “लोकल एक्शन हेल्थी कम्युनिटी विदाउट ड्रग्स” था। जिसमें जिलाधिकारी भोजपुर रोशनी कुशवाहा के द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत प्रचार प्रसार एवं जागरूकता के लिए कराए गए नुक्कड़ नाटक एवं जीविका दीदियों के प्रयासों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।