एडिप योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना पर समीक्षा की गई

आरा:- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में जिले में एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों और राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के संबंध में समीक्षा के महत्वपूर्ण बिन्दु पर चर्चा हुई जिसमें एडिप योजना दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु सहायता के लिए एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना बी0पी0एल0 श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता, शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु है। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियों का पंजीकरण दिनांक 29 जून से 10 जुलाई तक जिले के सभी जन सेवा केन्द्र में निःशुल्क किया जाएगा। इच्छुक लाभार्थी अपना पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाकर किसी भी निकटतम जन सेवा केन्द्र में निःशुल्क करा सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु लाभार्थियां को पंजीकरण कराने हेतु किसी भी प्रकार का भुगतान जन सेवा केन्द्र को नहीं दिया जाएगा। यह पूरी तरह से निःशुल्क पंजीकरण है और एलिम्को इस प्रक्रिया की कुल लागत का वहन करेगा। योजना का क्रियान्वयन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में मेसर्स सी0एस0सी0, ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा दिव्यांगजनों का पंजीकरण का कार्य, दूसरे चरण में जिला प्रशासन के सहयोग से निगम द्वारा ब्लाॅक, तहसीलदार परीक्षण शिविर आयोजित कर निगम के पुनर्वास विषेशज्ञों द्वारा उपयुक्त सहायक उपकरणों के लिए चिन्ह्ति करने संबंधी कार्य एवं तीसरे चरण में चयनित लाभार्थियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण कार्य किया जाएगा। उक्त योजना के सफल संचालन हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करने तथा इसका प्रचार-प्रसार स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, पंचायत सेवक, विकास मित्र, आॅगनबाड़ी सेविका सहायिका के माध्यम से कराने हेतु निदेषित किया गया है। ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण करवाकर उक्त योजना का लाभ उठा सकें। सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया कि एडिप योजना एवं राश्ट्रीय वयोश्री योजना के पंजीकरण हेतु दिव्यांगजनों एवं वृद्ध व्यक्तियों को योजना से आच्छादित करने हेतु आय प्रमाण पत्र त्वरित गति से निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोशांग, भोजपुर को निदेश दिया गया कि सभी संबंधित के साथ समन्वय स्थापित कर जिले में उक्त योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके निमित माॅनीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275