
वैक्सीन के अभाव मे दो दिनो से बन्द वैक्सीनेशन
विशाल दीप सिंह/गड़हनी – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गडहनी मे दो दिनो से टीकाकरण बन्द।बताया जा रहा है कि वैक्सीन उपलब्ध नही हो पाने के कारण शुक्रवार और शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र मे वैक्सीनेशन कार्य बाधित रहा।शुक्र और शनिवार को वैक्सीन लेने वाले लोग बिना वैक्सीनेशन के ही स्वास्थ्य केन्द्र से वापस लौट गये।इस संबंध मे स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार द्वारा बताया गया जिला से वैक्सीन प्राप्त होते ही टीकाकरण पुनः बहाल की जायेगी। वैक्सीन खत्म होने की सूचना जिला कार्यालय मे दे दी गई है। वहीं शनिवार को स्वास्थ्य केन्द्र पर एन्टीजेन किट के माध्यम से 50 लोगों का जाँच किया गया जिसमे सभी का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया साथ ही आरटीपीसीआर के माध्यम से 30 लोगों का स्वाब सैम्पल लिया गया जिसे जाँच के लिये आरा सदर भेज दिया गया है।