छात्र पॉकेट खर्च काट जरूरतमंदों काे बांट रहे अनाज
हर घर में जले चूल्हा, इसलिए गरीबों को दे रहे अनाज
सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर।छात्रो का जरूरत मन्दो के बीच अनाज वितरण करने का अभियान ग्यारहवे दिन भी जारी रहा।कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉक डाउन से परेशान गरीब असहायों के बीच राहत सामग्री बाटने मे छात्र भी आगे है।

छात्र राहुल साहु, बिक्की मिश्रा, मयंक यादव, अतुल मिश्रर, रोहन मिश्रा, अमित यदुवंशी , अभिषेक मिश्रा, सुमित मिश्रा, दिलीप चौधरी, पन्नू चौधरी, सोनु चौधरी, गौरव सहित अन्य ने अपना पॉकेट खर्च काटकर तथा जॉब कर अपने दोस्तो, भाइयो व अन्य लोगो के मदद से गरीब असहाय लोगो को ग्यारहवे दिन भी चावल, आटा, आलु सहित अन्य सामग्री मुहैया कराते देखे गये। इस दौरान छात्रो ने लोगो से लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि घर पर रहिए सुरक्षित रहिए।युवाओं की कहना है कि राष्ट्रीय आपदा में हर घर में जले चूल्हा, इसलिए गरीबों को दे रहे अनाज।