अवैध बालू लदे दो ट्रक के साथ एक चालक गिरफ्तार
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के बबुरा कोईलवर फोरलेन सड़क मार्ग पर पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रक को जब्त करने के साथ ही एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार ट्रक चालक लालू कुमार मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के पिरोछा गांव का बताया जाता है।आपको बता दें कि फोरलेन पर अवैध बालू लदे वाहनों का परिचालन थम नहीं रहा।पुलिस के लाखों कोशिश के बावजूद बालू उत्खनन,बालू लोडिंग, परिचालन थम नही रहा।छापेमारी मे थाना प्रभारी सुरेश रविदास, एस आई राजेंद्र पांडेय सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।