
काल कानून वापस लेने के लिए प्रतिरोध दिवस मनाया गया
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के सुरौधा कालोनी 14 वार्ड मे स्थित भाकपा माले कार्यालय मे कृषि बचाओ लोकतंत्र बचाओ, नए तीनों कृषि कानून को वापस लेते हुए उद्योग की तरह कृषि क्षेत्र को लाभकारी बनाओ स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट को लागू किया जाए।वहीं दूसरी ओर बिहार में 2006 से बंद पड़े एपीएमसी मंडियों को चालू कर खरीदारी शुरू किया जाए, सोन नदी पर इंद्रपुरी जलाशय का निर्माण कर नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाया जाए। आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश में चल रहे किसान आंदोलन के 7 माह पुरा होने पर अखिल भारतीय किसान महासभा व भाकपा – माले प्रखंड इकाई के द्वारा नकारा सरकार के खिलाफ प्रतिरोध दिवस मनाया गया तथा कृषि कानूनों को वापस करने को लेकर आवाज बुलंद की गई। जिसमें उपस्थित भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य नंद जी, भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य लल्लन यादव, संजीत यादव, कमलेश कुमार, भागीरथ मांझी, विजय माली, सुरेन्द्र साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।