
देशी एवं विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के धनडीहाँ गांव में पुलिस ने शराब धंधेबाज लालबाबू प्रसाद के घर में देसी एवं विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस को इसकी सूचना अक्सर मिलती रहती थी। पुलिस ने एक टीम को गठित कर और धण्डीहा गांव में छापामारी कर कराया जिसमें धण्डीहा गांव का निवासी वासुदेव शाह के पुत्र लालबाबू प्रसाद के घर में 40 पीस 8 पीएम इंग्लिश शराब एवं 90 लीटर देसी महुआ शराब पुलिस ने किया जब्त। वहीं पुलिस तकरीबन 2 घंटे तक छापामारी जारी रखा जिसमें बहुत से ठिकानों पर शराब छिपा कर रखा गया था जिसमें देसी महुआ शराब एक बसवारी के खेत में छिपाया हुआ मिला। वही इंग्लिश शराब नाली के गड्ढे में झोली में छुपा और दबा कर रखा गया था। बहुत ही जांच पड़ताल के बाद टोटल अंग्रेजी शराब 7 लीटर और 90 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।