
भाकपा माले ने विभिन्न मुद्दों को लेकर किया सड़क जाम
8 घंटे तक चला यह जाम एसडीएम के आश्वासन के बाद करीब 8 घंटे बाद जाम हुआ समाप्त
एहराज़ अहमद/सहार :- पूर्व घोषणा के तहत भाकपा माले ने शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर सहार के खैरा के समीप सड़क जाम कर दिया। ऐसे में नासरीगंज सकड्डी स्टेट हाईवे व आरा अरवल मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से अवरुद्घ हो गया। देखते ही देखते सड़क के दोनों और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जाम कर्ता मौके पर भोजपुर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव को मौके पर बुलाने पर अडे थे। 9:00 बजे सुबह से लगे इस जाम स्थल पर शाम करीब चार बजे एसडीएम मौके पर पहुंचकर जाम कर रहे माले नेता और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। एसडीएम ने डीलर के विरुद्ध शिकायत की जांच कर दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही है। वही डीएसपी अशोक कुमार आजाद ने डीलर और कुछ ग्रामीणों सहित माले नेताओ पर दर्ज मामले में जांच कर निर्दोष व्यक्ति का नाम एफआईआर से हटाने की बात कही है। ज्ञात हो कि सहार प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव में जन वितरण प्रणाली विक्रेता कृष्ण कुमार उनके परिजन व कुछ ग्रामीण राशन लाभुकों के बीच कथित राशन वितरण में गड़बड़ी के मामले में जमकर मारपीट हो गई थी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि यह मारपीट खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जगदीश राम, माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती व माले नेता रामदत्त राम की उपस्थिति में हुई थी। इस मामले में दोनों पक्ष से लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी गई थी। लिखित शिकायत में फायरिंग करने का भी आरोप डीलर पक्ष पर लगाया गया था। इसी क्रम में दोनों पक्षों से करीब 17 लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई थी। जिसे लेकर माले द्वारा 25 जून से अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा की गई थी। जिसे लेकर भाकपा माले के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने खैरा अंबेडकर चौक पर टेंट लगाकर फर्जी मुकदमों,राशन वितरण में कालाबाजारी,डीलर द्वारा लाभुकों पर जानलेवा हमला के खिलाफ धरना दिया। एसडीएम ने सार्वजनिक रूप से घोषणा करते हुए कहा है कि सभी डीलरो को उपभोक्ताओं के लिए क्रय पर्ची अनिवार्य रूप से देना होगा अन्यथा लाभुकों की शिकायत पर पीडीएस विक्रेता पर कार्रवाई की जाएगी।