स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू साइट पर अपलोड किये गए प्रश्न पत्र
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन ने स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21 की परीक्षा को लेकर एसाइनमेंट का प्रश्न पत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। एसाइनमेंट प्रश्न पत्र अपलोड किये जाने के बाद स्नातक पार्ट टू की परीक्षा शुरू हो गयी है। प्रश्न पत्र डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ साइबर कैफ़े में देखी जा रही है। वहीं कई विद्यार्थी अपने मोबाइल पर ही प्रश्न पत्र डाउनलोड कर रहे हैं। बता दें कि विवि के परीक्षा विभाग ने परीक्षा को ले गाइड लाइन जारी कर दी है। इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक प्रो अनवर इमाम ने बताया कि स्नातक पार्ट टू की आंतरिक परीक्षा के लिए विवि की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया गया है। परीक्षार्थी स्वयं की उत्तर पुस्तिकाओं पर हस्तलिखित ढाई से तीन हजार शब्दों में व्याख्यात्मक टिप्पणी के रूप में उत्तर लिखेंगे। परीक्षार्थियों को संबंधित कॉलेजों के विभागों में एसाइनमेंट की उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करना है। एसाइनमेंट जमा करने की तिथि बाद में जारी होगी। कहा कि तब तक विद्यार्थी अपने से एसाइनमेंट बनाये। टॉपिक पर सिलेबस के अनुसार उत्तर दें।