बाइक व शराब सहित धंधेबाज गिरफ्तार
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र से पुलिस ने बखोरापुर बड़का लाहौर सड़क मार्ग पर यात्री सेड के समीप बाइक पर लदे पन्द्रह लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक सवार शराब धंधेबाज आरा किसी कारोबारी के लिए शराब लेकर जा रहा है।जो पुलिस ने नाटकीय ढंग से बखोरापुर बड़का लाहौर सड़क मार्ग पर यात्री सेड के समीप रेकी करना शुरू कर दिया।शराब धंधेबाज को निकट आते ही पुलिस ने बाइक व शराब सहित धंधेबाज को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज आरा गौसगंज मुहल्ला के उमेश सिंह बताया जाता है।पुलिस के कारवाई से शराब धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थानाध्यक्ष सुरेश रविदास, एस आई डीएनए सिंह, महेंद्र कुमार, बिमल कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।