सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत पसरा मातम
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के छिनेगाव में विगत गुरुवार की रात एक बजे एक जहरीला सर्प काटने से एक पचास वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।जो कि मृतक स्थानीय गाव निवासी स्व0 भूटानी सिंह के पुत्र जयप्रकाश सिंह बताया जा रहा है।जो गुरुवार के रात्रि पहर खाना खाने के बाद अपने घर मे खाट पर सो रहा था। इसी दरम्यान जहरीला साँप ने हाथ में दंश लिया । जिसके बाद परिजनो द्वारा वाहन से आनन फानन में सदर अस्पताल लाया गया । जहां इलाज की उचित व्यवस्था व ऑक्सीजन नही रहने के कारण परिजनों ने आरा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जिसके बाद शुक्रवार की सुबह इलाज कराने के दौरान मौत हो गयी । मौत की खबर सुन पत्नी लीलावती देवी ,पुत्र गोलू कुमार सिंह पुत्री प्रिया,अंजली व खुश्बू का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मृतक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था । कोरोना काल की वजह से लगभग दो वर्ष से अपने घर रहता था । मृतक के अचानक मृत्यु से एक पुत्र व तीन बेटियों के ऊपर से पिता का साया हमेशा के लिए समाप्त होने के साथ इन लोगो पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है ।