
वैक्सीन खत्म होने पर मची अफरा-तफरी
विशाल दीप सिंह/गड़हनी :- स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कोरोना के प्रकोप को कम करने के लिए जोरो से उसे जांच की जा रही है मगर वैक्सीनेशन खत्म होने से लोगों में मची अफरा-तफरी स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि एन्टीजेन कीट के माध्यम से 75 लोगों को जांच की गई जिसका जांच रिपोर्ट आने के बाद सारा नेगेटिव पाया गया। आर टी पी सी आर के माध्यम से 41 लोगों का जाँच सैंपल लिया गया जिसको जाँच के लिए आरा भेजा गया जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी पॉजिटिव पाए जाएंगे उनका उचित इलाज की जाएगी। वैक्सीन नहीं रहने के कारण लोगों को वैक्सीन नहीं दी गई जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी वैक्सीनेशन भी कैंप लगाकर और स्वास्थ्य केंद्र में चालू कर दी जाएगी सारे लोगों से अपील है आपस में 2 गज दूरी बनाकर रखें और मास्क पहने तभी हम कोरोना से देश को बचा सकते हैं।