भोजपुर जिले को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया 

समय की यही हपुकार बीमारी काम हो , जब लगे पेड़ हजार , वृक्षलगाएँ , वृक्षबचाएं आओ मिलकर घरती को स्वर्गबनाएँ , जीवन को खुशहाल और स्वस्थ बनाएँ 

आरा:- 
 स्थानीय हेल्थ हैवन होस्पिटल , चंदवा आरा के सभागार में आज संस्था के निर्देशक डॉ . कुमार जीतेन्द्र ने अपने वक्तव्य में कहा कि यदि हमें इस धरती पर स्वस्थ्य जीवन जीना है तथा इस धरती को स्वर्ग जैसे बनाने की कल्पना करते है तो हमें इस धरती को वृक्ष से परिपूर्ण करना जिसके बिना न तो हमें शुद्ध हवा  भरी है अगर वृक्ष न होंगे तो पर्यावरण भी असंतुलित होगा और न ही छाया । हमें यह सोचना चाहिए की थोडी देर ऑक्सीजन देने वाले डॉ ० को हम पैसे देकर उसे भगवनमान लेते है जबकि जीवनभर जो हमसे बिना कुछ लिए मुफ्त में ऑक्सीजन देता है उस पेड़ की हम कद्र नहीं करते । आपकी जानकारी के लिए हम आपको यह बताना चाहते है कि सिर्फ एक पीधा 50 साल बाद हमें 17.50 लाख रुपये कीऑक्सीजन , 41 लाख रुपये के पानी की रीसाइक्लिंग , 18 लाख रूपये के जमीन के कटाव खर्च पर रोक , 35 लाख रूपये के वायु प्रदुषण का नियंत्रण , 3केजी प्रदुषण कार्बनडाइऑक्साइड सोखता है । हर साल 3 % के लगभग तापमान काम करता है तथा 300 पेड़ मिलकर एक व्यस्क व्यक्ति द्वारा जीवन भर में फैलाये गये प्रदुषण को खत्म कर सकता है । अतः इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए डॉ ० कुमार जीतेन्द्र ने भोजपुर जिले को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया । क्यूंकि जहाँ है हरियाली वही है खुशीहाली । तथा इस संकल्प को पुरा करने का उद्देश्य से डॉ ० कुमार जीतेन्द्र ने हर वर्ष 101 वृक्षयरोपण करने का लक्ष्य रखे है तथा इन्होने सभी भोजपुरवासियों से भी अपील किया है कि वे युद्धस्तर पर इनका साथ दे तथा ज्यादा – से – ज्यादा वृक्ष लगायें और वृक्ष बचायें । क्यूंकि ये वृक्ष हमारा अतीत और वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा भविष्य भी है । जब वृक्ष लगाने के इनके उद्देश्य का पता तथा सतेंद्र सिंह SPL PP द्वारा जिले के ( SP ) पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे जी को पता चला तो उन्होंने इनका सहर्ष साथ देते हुए इनकी शुरुआत अपने ही आवास से तथा एसपी कार्यलय में भी वृक्षारोपण करने की इच्छा व्यक्त की ।  शैलेन्द्र सिंह तथा  त्रिभुवन यादव एवं स्वेता सिंह तथा सतेंद्र सिंह द्वारा इस वृक्षारोपण अभियान में हमारा साथ देते हुए उन्होंने भी अपने अपने आवास पर वृक्ष लगवा कर इस अभियान को सफल बनाने में हमारी मदद की । अतः इस वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सहायता करने के लिए डॉ ० कुमार जीतेन्द्र ने इन सभी को तहे दिल से आभार व्यक्त किया तथा सभी भोजपुरवासियों से अपील किया कि वे इस वृक्षारोपण अभियान में उन्हें सहयोग प्रदान करें । आओ मिलकर लगायें पृथवी पर वृक्ष , भविष्य को बनायें सुखी और समृद्ध ।

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275