सिन्हा महुली गंगा घाट पर सवारी बैठाने को लें जमकर मारपीट
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली गंगा घाट पर एजेंटी वसूले जाने के बाद भी दो गाड़ी चालकों के बीच गुरुवार के शाम में जमकर मारपीट की गई है। इस दौरान एक जीप चालक और एक ऑटो चालक के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट के दौरान ऑटो चालक शाहजहांपुर गांव निवासी जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि महुली घाट पर गाड़ी खड़ा करने के दौरान दो चालको के बीच जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक शाहजहांपुर गांव के ऑटो चालक तथा दूसरा कुदरिया गांव के जीप चालक बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि महुली गंगा घाट पर अक्सर गाड़ी चालकों से एजेंटी की वसूली की जाती है। इसके बाद भी आए दिन गाड़ी चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर मारपीट होती रहती है। प्रशासन भी इस विषय पर हमेशा मौन रहता है।लेकिन वाहन चालक भी आपसे मे मारपीट कर समझौता कर लेते हैं।वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर सिन्हा ओपी प्रभारी रामलखन प्रसाद ने बताया कि गाड़ी पर सवारी बैठाने को लेकर दो गाड़ी चालकों के बीच मारपीट हुआ है।जो कि इस घटना से किसी लोगों के ओर से आवेदन नहीं मिला है।