सस्पेंड पीडीएस डीलर के गोदाम से मजिस्ट्रेट ने जप्त किया अनाज
एहराज़ अहमद/सहार:- सहार में जन वितरण प्रणाली के बर्खास्त विक्रेता गणेश प्रसाद के गोदाम से छापेमारी के दौरान 34 क्विंटल अनाज जप्त किया गया। एसडीएम भोजपुर के आदेश पर सहार के इस बर्खास्त पीडीएस डीलर पर कार्रवाई की गई है। भोजपुर एसडीएम के आदेश पर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार चौधरी खाद आपूर्ति पदाधिकारी जगदीश राम दरोगा भरत तिवारी की अगुवाई में अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बुधवार सुबह गणेश प्रसाद डीलर के गोदाम पर छापेमारी की गई जिसमें कुल 34 क्विंटल सरकारी अनाज को जप्त किया गया। ज्ञात हो कि सहार में पीडीएस विक्रेता गणेश प्रसाद के गोदाम पर बीते 28 दिसंबर 2020 को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। इस दौरान 276 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था। छापेमारी के दौरान गोदाम से गणेश प्रसाद के 2 पुत्र सहित एक क्वाटों कार जप्त की गई थी। तभी से डीलर फरार चल रहे थे ततपश्चात 8 मार्च को डीलर को सस्पेंड कर किसी दूसरे डीलर को वितरण टैग कर दिया गया था। हालांकि डीलर के द्वारा पोस मशीन तो वापस कर दिया गया था मगर सरकार का करीब 136.88 क्विंटल चावल गेहूं वापस नहीं किया गया था। इस मामले में एसडीएम ने आदेश देते हुए मजिस्ट्रेट,एमओ और पुलिस पदाधिकारी की अगुवाई में छापेमारी के दौरान चावल और गेहूं जप्त किया गया एवं जप्त अनाज दूसरे डीलर को सौंप दिया गया।