राशन वितरण के मामले में हुई मारपीट में 17 नामजद पर मामला दर्ज
एहराज़ अहमद/सहार :- सहार प्रखंड के चंद्रगढ़ गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता कृष्णा कुमार उनके परिजनों और कुछ राशन लाभुकों के बीच कथित राशन वितरण में गड़बड़ी के मामले में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो की सोमवार को राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जगदीश राम पीडीएस डीलर कृष्णा कुमार के घर चंद्रगढ़ पहुंचे। जहां कुछ ग्रामीणों द्वारा राशन कम दिए जाने की शिकायत पर माले प्रखंड सचिव उपेंद्र भारती एवं रामदत्त राम भी मौके पर पहुंचे थे। जांच के क्रम में कुछ ग्रामीणों और डीलर एवं उनके परिजन के बीच तू-तू मैं-मैं बढ़ी और जमकर मारपीट हो गई। जिस पर दोनों पक्षों की ओर से आवेदन दिया गया था। इस मामले में एक पक्ष द्वारा डराने के उद्देश्य से फायरिंग की भी बात कही गई थी। इस मामले में सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार दोनों पक्षों से कुल 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। जहां एक पक्ष से कुल 11 वहीं दूसरे पक्ष से छह लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले पर सहार पूर्वी की पूर्व जिला पार्षद मीना कुमारी ने मारपीट की इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही प्रभारी एम ओ पर यह आरोप लगाया कि यह घटना प्रशासनिक संवेदनहीनता व सूझबूझ की कमी को दर्शाता है।