दो पक्षों में जमकर मारपीट आधा दर्जन जख्मी शिकायत दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में बिजली के तार हटाने के विवाद में दो पक्षो मे जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोगो का सर फटने के साथ गंभीर जख्मी हो गए।मिली जानकारी के अनुसार आवेदन मे दीना रजक के पुत्र उमेश रजक ने शिकायत दर्ज कराई है जो तार हटाने के विवाद संजय राम,आरती देवी,हीरा लाल राम सहित आधा दर्जन लोगों को मारपीट के आरोपी बनाया है।हालांकि दोनों पक्षों के ओर से स्थानीय पुलिस के पास आवेदन सौंपा है।पुलिस ने आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू के साथ मारपीट मे संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।