
सिक्स लेन पुल के नीचे नाव से अवैध बालू उत्खनन चालू प्रशासन एवं खनन पदाधिकारी मौन
रमेश/भोजपुर :- कोइलवर के सोन नदी के सिक्स लेन पुल के नीचे अवैध तरीके से नाव से मजदूरों द्वारा बालू उत्खनन जारी हो चुका है। वही बिहार सरकार के लगातार अवैध उत्खनन से करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना अक्सर लगा रहता है। वही बेखौफ बालू धंधेबाज नाविक अपने नाव लेकर डोरीगंज के रास्ते कोईलवर के सिक्स लाइन और पुराने पुल के बीच में है प्रतिबंधित जगह पर अवैध खनन जोरों पर करते हैं। जिससे नव निर्मित सिक्स लेन पुल व रेल मार्ग पर अबदुलबारी पुल पर खतरा मंडरा रहा है।स्थानीय थाना और खनन पदाधिकारी इसे रोकने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।वही अवैध खनन के खबर चलते ही लगातार डीएम और एसपी छापेमारी करने का निर्देश देते हैं उसके बाद छापेमारी का कार्य किया जाता है। लेकिन ऐसे छापेमारी होते ही प्रशासन व खनन पदाधिकारी के हटते ही अवैध बालू उत्खनन जोरों पर जारी किया जाता है। इसी के कारण बालू धंधेबाज नाविक लेकर और आराम से कोईलवर सोन नदी में अवैध बालू उत्खनन करते रहते हैं।हालांकि लोगों का कहना है कि अवैध खनन रोकने के लिए कहा जाता है कि सोन नदी में सैप के जवान की तैनाती दी गई है लेकिन वह भी अवैध खनन करने वाले नाविकों को रोकने में असमर्थ साबित है।जबकि बिहार सरकार कहती है कि सुनहरे बालू का राजस्व हमें नहीं प्राप्त होता है। सूत्रों का कहना है कि कुछ लोगों की मिलीभगत के द्वारा अवैध खनन कोईलवर के सोन नदी में कराए जाता है।