
भारी मात्रा में विदेशी शराब व बाइक जब्त प्राथमिकी दर्ज
रमेश/बड़़हरा :- थाना क्षेत्र के एकवना गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही बाइक पर लदे भारी मात्रा में विदेशी शराब जिसमें फुर्टी 200 पीस व मेकडल विहस्की 32 पीस 750 एमल बरामद किया है।जब्त शराब व बाइक एकवना गांव के रामरुप सिंह के पुत्र रवि सिंह उर्फ प्रकाश सिंह बताया गया है।पुलिस ने शराब जब्त करने के साथ ही उत्पाद अधिनियम के तहत स्थानीय थाने में कांड संख्या 369/21 मामला दर्ज कर शराब धंधेबाजो को गिरफ्तार करने में जुट गई है।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दो ओवरलोड बालू लदे ट्रक व एक चालक को फोरलेन सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया है।पुलिस के कारवाई देख अवैध धंधेबाजो मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी सुरेश रविदास सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।