पार्ट टू की परीक्षा एसाइनमेंट के आधार पर होगी
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विवि में स्नातक पार्ट टू सत्र 2018-21 की परीक्षा को ले तैयारी शुरू कर दी गई है। एडमिट कार्ड पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर कंप्यूटर सेंटर को निर्देश दिया गया है। अब विद्यार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करना शुरू कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तिथि समाप्त होने के बाद एसाइनमेंट आधारित परीक्षा की तैयारी विवि परीक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। परीक्षा को ले प्रश्न पत्र सभी पीजी हेड से मांग लिया गया है। वहीं विवि के साइट पर प्रश्न पत्र भी अपलोड कर दिया गया है। इसके बाद विद्यार्थी एसाइनमेंट बना कर रखेंगे। कोरोना संक्रमण की स्थिति ठीक होने और कॉलेज खोलने की गाइड लाइन मिलने के बाद एसाइनमेंट जमा करने की तिथि परीक्षा विभाग जारी करेगा। तब तक ऑनर्स और सहायक विषय का एसाइनमेंट विद्यार्थी बना लें।