
शाहपुर के प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया
आरा:- जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा शाहपुर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, शाहपुर को निदेश दिया गया कि कार्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करायेंगे । शाहपुर प्रखंड परिसर में कई जगहों पर जल जमाव पाया गया । प्रखंड विकास पदाधिकारी, शाहपुर को निदेश दिया गया कि अविलंब जल जमाव की समस्या का निदान कराना सुनिश्चित करेंगे ।शाहपुर प्रखंड में मार्डन अभिलेखागार भवन का जांच किया गया । जांच के क्रम में भवन की स्थिति काफी जर्जर पायी गयी । प्रखंड विकास पदाधिकारी, शाहपुर को निदेश दिया गया कि अविलंव भवन की मरम्मति करायेंगे तथा मार्डन अभिलेखागार भवन को कार्यान्वित करेंगे ।जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा शाहपुर प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल, शाहपुर के निर्माणाधीन भवन का भी जांच किया गया।जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी, शाहपुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, शाहपुर एवं अन्य पदाधिकारी उपलब्ध थे।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, शाहपुर एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, शाहपुर को निदेश दिया गया कि एक माह के अंदर भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे । जिलाधिकारी, भोजपुर के द्वारा टीकाकरण कार्यों का भी जांच किया गया एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, शाहपुर को निदेश दिया गया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे ।