
भारी बारिश से कच्चा मकान गिरा गरीब बेसहारा
रुपेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के धण्डीहा गांव में एक गरीब परिवार के कच्चा मकान भारी बारिश व हवा के कारण धराशायी हो गया।जिससे मकान गिरते ही सभी परिवार बेघर हो गए व तिरपाल तान गुजर बसर करने पर मजबूर हो गया।वहीं गरीब परिवार के समकक्ष भोजन बनाने व राशन भीग गया।सबसे तो खास बात है कि धण्डीहा गांव के गरीब परिवार राम अयोध्या राय बताया गया है जो इतनी गरीब लोगों के पास बिहार सरकार के द्वारा सभी योजना अछूता रह गया है।जो कि अभी तक राशन, किरासन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ भी गरीबों को नहीं मिल रहा।अब गरीब परिवार कच्चा मकान धराशायी होकर गिरने से रहने व खाने पीने के समकक्ष भीषण संकट उत्पन्न हो गया है।