
जन वितरण प्रणाली के विक्रेता और उपभोक्ताओं के जमकर मारपीट
दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन जख्मी,फायरिंग का लगाया आरोप
एहराज़ अहमद/सहार (संवाददाता)- प्रखंड क्षेत्र के चनरगढ़ में जन वितरण प्रणाली विक्रेता कृष्णा कुमार सिंह व ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीलर पक्ष के डीलर और डीलर की पत्नी ललिता देवी सहित कुल पांच लोग वहीं दूसरे पक्ष के सुभाष राम,उनके भाई रविन्द्र कुमार व उनके पुत्र अजित कुमार घायल हो गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष राम सहित कुछ लोगों की यह शिकायत थी कि डीलर कृष्ण कुमार सिंह द्वारा कम राशन दिया जाता है जिसका आवेदन प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी जगदीश कुमार राम को दिया गया था।
इस आरोप की जांच के लिए एमओ डीलर के पास पहुंचे अभी जांच की प्रक्रिया जारी ही थी इसी बीच सुभाष राम व उनके साथ माले नेता उपेंद्र भारती व रामदत्त राम भी पहुंचे। जहां दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं हो गई और देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गई।जहां दोनों पक्षों से लगभग आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहा सभी का इलाज जारी है। वहीं एक पक्ष के लोगों का दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।
हालांकि इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार का कहना है कि यह जांच का विषय है इस संबंध में जांच की जाएगी।
मौके पर मौजूद प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी का कहना है कि स्थानीय लोगों का फोन पर यह सूचना दी गई थी कि डीलर द्वारा राशन कम दिया जा रहा है। जिसकी जांच के क्रम में कुछ लोगों और डीलर के बीच मारपीट हो गई। फिलहाल जांच बाधित है इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।