
बाइक सवार से दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला
रुपेश/कोईलवर :- थाना के स्टेशन सड़क मार्ग पर सोमवार को पुलिस ने बाइक सवार लोगों से हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात नहीं रहने पर पुलिस ने पन्द्रह बाइक सवार लोगों से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला।पुलिस के कारवाई देख बाइक सवार लोगों मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मचा हुआ था।और बाइक सवार मेन रोड छोड़ दिया और गली मोहल्ले से भागते हुए दिखाई दिया।वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता, एस आई अखिलेश कुमार, दिलीप सिंह सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।