आईआईटीयन शंकर ऑनलाइन पढ़ाएंगे 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को
संवाददाता लोकेश दिवाकरआरा:-बड़हरा। लॉकडाउन के विपरीत परिस्थितियों में जहां एक ओर पूरा संसार इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी की चपेट में है, वही सभी समाजसेवी अपने सर्वत्र स्रोतों के द्वारा समाज के निचले तबके व जरूरतमंदों की सेवा में थोड़ा भी पीछे नहीं हट रहे।
इसअघोषित आपदा के समय सबसे ज्यादा नुकसान विद्यार्थियों को झेलना पड़ रहा है क्योंकि विद्यार्थियों के मन में यह डर जरूर बन गया है कि उनका कोर्स और सिलेबस जरूर पीछे छूट जाएगा।

इसी सिलसिले में बच्चों की परेशानियों को समझते हुए आरके इंटरनेशनल स्कूल बड़हरा के निदेशक जिले में प्रसिद्ध आईआईटीयन शंकर ने एक बहुत ही मजबूत कदम आगे बढ़ाया है।उन्होंने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से आज यह जानकारी साझा की
कि वे 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन उनकी सिलेबस से संबंधित विषयों की शिक्षा देने का कार्य करेंगे। जिससे विद्यार्थियों में जहां एक और मानसिक अवसाद की भावना नही पनपेगी और उन्हें मोटिवेशन मिल सकेगा और साथ ही साथ उनके सिलेबस को भी ससमय पूरा कराया जा सकेगा। आईआईटीयन शंकर का यह कदम वाकई काबिले तारीफ है जिले में व राज्य स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त श्री शंकर किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे हैं। श्री शंकर जल्दी छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाने का कार्य शुरू करेंगे जिसकी जानकारी वो अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से जल्दी साझा करेंगे।
लॉकडाउन के इस विकट समय में जरूरत है कि जिले के सभी शिक्षाविद इनसे प्रेरणा लेकर अपने विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन वर्ग संचालन की शुरूआत करें।