
मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है योग
एहराज अहमद/सहार:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सहार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर भाजपा के प्रांतीय नेता घनश्याम राय ने नित्य दिनचर्या के अनुसार योगाभ्यास किया और साथ ही साथ आम लोगों से अपनी दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ्य रहने की अपील की। वहीं प्रखंड क्षेत्र के धौरी में किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सीताराम सिंह के प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया गया। महामंत्री सुरेंद्र सिंह की अगुवाई में आयोजित इस शिविर में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। भाजपा नेता घनश्याम राय ने कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का अमूल्य उपहार है जो मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। ज्ञात हो कि शरीर को निरोग रखने में योग का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दिवस की शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया था तब से पूरी दुनिया में इस दिन योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केशव सिंह,शिवजी राय,बबन राय,बालाजी पाठक तथा अन्य मौजूद रहे।