शिक्षा के मंदिर में मुर्गा पार्टी का विडीयों वायरल
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड के सिन्हा ओपी के घांघर बिहार सरकार के स्कूल में कोरोना काल में शिक्षा के जगह कई कारनामे कर रहे है।जो कि विद्या के मंदिर में शिक्षा के जगह मूर्गा पार्टी हो रही है। यह मामला बड़हरा प्रखंड के घांघर बिंदटोला स्कूल की है। जहां दर्जन भर मुर्गा, गैस सिलेंडर, बड़ा टाप में पानी भरकर चूल्हे कर चढ़ाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में कुछ लड़के स्कूल के भीतर मुर्गो को पकड़ रहे है। वो भी स्कूल कार्यालय के आलमीरा के समीप दिख रहा है। वही मुर्गा मारने के बाद स्कूल में खुन के भी निशान दिख रहे है। कोरोना महामारी को लेकरसरकार ने प्रखंड के सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश दिया है। जहा सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सबसे बड़ा सवाल है कि कैसे बंदी के दौरान स्कूल की चाबी से स्कूल को खोला गया। वो भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को बिना बताये। जैसा चर्चा है स्थानीय शिक्षक और हेडमास्टर के मिली भगत से इस आयोजन का अमली जामा पहनाया गया है। वीडियो में स्कूल के भीतर पशुओ के लिए भूसा भी रखा गया है। आश्चर्य होता है कि जहा बच्चो के स्कूल में मां सरस्वती की बंदना के साथ पढ़ाई होती है। वहा स्कूल को बुचड़ खाने में तब्दिल कर दिया गया है। यह किसके आदेश से हुआ है ये जांच का विषय है। जब प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जयप्रकाश जी से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होने बताया कि एक वीडियो मुझे मिला है। जिसमें मुर्गा बनाने की बात सामने आ रही है। यह काम निंदनीय है जो कि दोषियो को चिन्हीत कर उनके उपर कानूनी कारवाई किया जाएगा।