
Big Breaking News:-आरा में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लूटा ज्वेलर्स
रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी चौक के पास तीन की संख्या में आए हथियारबंद लुटेरों ने सरेआम दिनदहाड़े लक्ष्मी ज्वेलर्स के ज्वेलरी दुकान में लूट कर आराम से चलते बने हैं। हथियारबंद अपराधियों ने दुकान में घुसे और कस्टमर के सामने दुकानदार पर पिस्तौल भी लाकर लूट कर आराम से हथियार दिखाते हुए फरार हो गए।लूट के बाद दुकान के पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
इस दरमियान स्थानीय लोगों का दुकान के पास भीड़ इकट्ठा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन छह लाख के गहनों की लूट हुई है। ज्वेलरी दुकानदार ने लूट की सूचना तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद नवादा थाना और टाउन थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुष्टि नहीं हो सका था की ज्वेलरी दुकान पर कितने की गहनों की लूट हुई है पुलिस अपने स्तर से मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है।