भोजपुर कप्तान राकेश दुबे की चिता फोर्स ने रेड कर एक कार से भारी मात्रा में शराब को किया बरामद

 

रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र समुदाय नगर के पास चीता फोर्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक कार से शराब की खेप को बरामद किया है।
भोजपुर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे को गुप्त सूचना मिली थी कि आरा शहर क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब के अवैध तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी ।

अधोहस्ताक्षरी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिले में नवगठित चीता टीम के द्वारा सूचना का सत्यापन करते हुए रेड किया गया।रेड के क्रम मे नवादा थानान्तर्गत समुदाय नगर में एक बिना नम्बर प्लेट के कार की तालाशी ली गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ 02 शराब तस्करो को गिरफ्तार किया गया एवं उक्त वाहन को जप्त किया गय। इस संबंध में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

शराब तस्करों के पास से बरामद जप्त शराब में 1. 8 पीएम 180 एम.एल. का 236 पीस ( 42.480 लीटर )।2. मैकडेवल 750 एम.एल. का 48 पीस ( 36 लीटर )। 3. मैकडेवल 375 एम.एल. का 144 पीस ( 42.750 लीटर )।4. रॉयल स्टेग 750 एम.एल.का 12 पीस ( 09 लीटर )।5. रॉयल स्टेग 375 एम.एल. का 96 पीस ( 36 लीटर )।6. अल्टो कार 01 ( एक ) । 7. 01 पीस मोबाइल फोन बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. ऋषभ कुमार , पे ० – दिलीप कुमार , सा 0 – तिलहर , थाना – अजीमाबाद , जिला – भोजपुर । 2. अमित कुमार , पे०- -कृष्ण रजक , सा 0 – मेघरियां , थाना – अजीमाबाद , जिला – भोजपुर ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275