अवैध बालू उठाव में 3 ट्रैक्टर जप्त
एहराज अहमद/सहार :- अवैध रूप से बालू की निकासी में स्थानीय पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि ननऊर के समीप नदी क्षेत्र से ट्रैक्टर द्वारा बालू का उठाव हो रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सहार थाने की पुलिस ने तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है हालांकि मौके से ट्रेक्टर ड्राइवर फरार हो गए। ज्ञात हो की अवैध बालू के धंधेबाजों द्वारा खनन पर रोक के बावजूद चोरी छुपे खनन और उठाव कर रहे हैं। इससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए का राजस्व की क्षति हो रही है। ग्रामीण सूत्रों कि माने तो स्थानीय थाना क्षेत्र के बरुहीं और ननऊर से भी प्रतिदिन बालू का अवैध कारोबार किया जाता है। सहार थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के अनुसार तीन ट्रैक्टर जप्त किया गया है वहीं ड्राइवर सूचना पा कर मौके से फरार होने में सफल रहे।