हर्ष फायरिंग करने वाले युवक पर एफ आई आर. कर भेजा गया जेल
विशाल दीप सिंह/चरपोखरी :- काउप नाच प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को एफ आई आर कर भेजा गया जेल चरपोखरी थाना प्रभारी ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि इलाज के बाद तुरंत हिरासत में लिया गया अपराधी बता दें कि युवक का नाम विकास यादव पिता विनय यादव ग्राम बड़ौदा का रहने वाला है पहले से भी इस पर बहुत सारी अपराधिक गतिविधियों में इसे जेल भेजा गया है। इलाज कराने के बाद तुरंत चरपोखरी थाना लेकर आया गया और उसके बाद कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत एफ आई आर कर 307, 324 धारा लगाकर युवक को भेजा गया जेल चरपोखरी थाना प्रभारी ओमप्रकाश में कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई भी अपराधी के लिए जगह नहीं है अगर चरपोखरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहना है तो अपराध छोड़ना पड़ेगा।