भोजपुर जिले के सुपरस्टार गायक व अभिनेता पवन सिंह की बढ़ाई गई सुरक्षा,हाथ काटकर व छाती पर पवन का फोटो का टैटू बनवा मिलने के लिए पहुंचा युवक

 

पवन सिंह के आवास के बाहर फैन का भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में तैनात किये गए गार्ड

मोतिहारी व दिल्ली से मिलने आरा पहुंचा था सुपरस्टार पवन सिंह का फैन

रिपोर्ट:-विकास सिंह/आरा:-भोजपुर जिले के जोकहरी गांव के रहने वाले भोजपुरी के सुपरस्टार व लोकप्रिय गायक सह फ़िल्म स्टार पवन सिंह इस समय काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस समय पवन सिंह का फैन उनसे मिलने के लिए अपने शरीर पर तरह-तरह की टैटू बनवा कर उनसे मिलने उनके आरा शहर स्थित पकड़ी आवास पर पहुंच रहे हैं। कभी फैन के द्वारा अपनी छाती पर पवन सिंह का फोटो तो कभी अपने हाथ काट कर पवन सिंह का नाम लिखवा कर उनसे दूर-दूर के शहर से मिलने पहुंच रहे हैं।

इस दरमियान पवन सिंह ने अपने फैंस से अपील किया है कि इस तरह की हरकत कभी ना करें और अपनी जान को सुरक्षित रखें। बता दें कि करोना महामारी के कारण सुपरस्टार पवन सिंह इस समय आरा शहर स्थित पकड़ी आवास पर रह रहे हैं और उनसे मिलने के लिए उनकी फैन का ताता लगा हुआ है।

कुछ दिन पहले सुपरस्टार गायक पवन सिंह से मिलने मोतिहारी से व्हीलचेयर से चलकर एक विकलांग फैन पवन सिंह से मिलने पहुंचा था तब पवन सिंह ने अपने फैन को आर्थिक मदद भी किया था और साथ में तस्वीर भी खिंचवाई थी।दिल्ली से चलकर एक नौजवान युवक अपने हाथ कटवा कर पवन सिंह नाम लिखकर सुपरस्टार गायक से मिलने उनके आरा आवास पहुंचा।सुपरस्टार गायक पवन सिंह के आवास के बाहर नौजवानों की हुजूम दिखाई दे रही है इसी को देखते हुए पवन सिंह के द्वारा भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे से सुरक्षा की मांग की गई थी।

पवन सिंह की सुरक्षा को देखते हुए भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने उनकी सुरक्षा में उनके आवास पर सुरक्षा गार्ड को तैनात कर दिया है ताकि सुपरस्टार गायक के साथ कोई अनहोनी घटना नहीं हो सके। भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि पवन सिंह के आवास के बाहर नौजवान युवकों का भीड़ काफी दिखाई दे रही है इसको देखते हुए पवन सिंह के द्वारा अपनी सुरक्षा की मांग की गई थी। सुपरस्टार गायक की सुरक्षा को देखते हुए उनके आवास पर सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था कर दी गई है और पवन सुरक्षा के घेरे में आरा आवास पर रह रहे हैं।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275