खेत में पानी पटाने गए युवक को मारी करंट युवक के हुई मौत घर में पसरा सन्नाटा
रुपेश/कोईलवर:- कोईलवर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव के खेत में पानी पटाने गए युवक को मोटर में मारी करंट।युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही के कुछ लोग आनन-फानन में सीधे आरा सदर हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे लेकिन बहुत ही देर हो चुकी थी डॉक्टर का कहना है कि रास्ते में ही इसकी मौत हो चुकी है। वही जब डॉक्टर चेक किया तो डॉक्टर ने कहा कि यह व्यक्ति मर चुका है। जब ऐसी बात सुनी तो घर के परिजन रो रोका हुआ बुरा हाल। वही आपको बता दें कोईलवर थाना क्षेत्र के जलपुरा का निवासी श्री भगवान साव का पुत्र अनिल कुमार 20 वर्षीय के हुई मौत। वही पिता और माता का हाल बहुत ही हुआ बेहाल। उनको भी मेडिकल से दवा लाकर और खिलाया गया तब वह कुछ देर के लिए स्वस्थ हुई उसके बाद फिर रोते हुए घर में मातम सा छाया रहा है।