कृष्णागढ़ थाना बनाने के लिए चिन्हित जमीन का मिट्टी जांच करने पहुंचे टीम को ग्रामीणों ने किया जमकर विरोध
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना भवन बनाने के लिए आरा सरैयां मुख्य मार्ग पर बभनगांवा दलित मुहल्ला के समीप कृष्णागढ थाना निर्माण के लिए चिन्हित जमीन का विगत मंगलवार को अधिग्रहण करने तथा मिट्टी जांच करने पहुंचे टीम का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।जो कि मिट्टी जांच और अधिग्रहण करने के लिए अंचलाधिकारी बड़हरा रामबचन राम तथा कृष्णागढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में भवन निर्माण विभाग की टीम एक प्राइवेट कंपनी के साथ मिट्टी जांच के लिए बभनगांवा दलित मुहल्ला में पहुंची थी। बता दें कि आरा सरैया मुख्य मार्ग पर बभनगावा दलित मोहल्ला के समीप कृष्णागढ थाना निर्माण के लिए जमीन को वर्ष 2018 में ही चिन्हित किया गया था। हंगामा व विरोध प्रदर्शन के दौरान मुख्य मार्ग पर अफरा तफरी मची रही। ग्रामीणों ने पहुंचे पदाधिकारियों से बताया कि इस जमीन पर खलिहान का निर्माण किया जाता है। तथा शादी विवाह के समय भी इस जमीन का हमलोग उपयोग करते हैं। बता दें कि बिहार सरकार की इस जमीन पर 2018 से ही कृष्णागढ़ थाना निर्माण के लिए प्रस्तावित है। ग्रामीणों के विरोध के कारण बिना मिट्टी जांच और अधिग्रहण के ही प्रखंड प्रशासन वापस लौट गई। इस दौरान ग्रामीणों को अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक दिन का समय दिया गया है। थाना नहीं बनने से पुलिस पदाधिकारियों को किराया के मकान में थाना को चलाना पड़ रहा है। जर्जर थाना भवन में पुलिस जवानों को काफी कठिनाई होती है। बरसात के दिनों में पूरा पानी थाना भवन के अंदर ही रह जाता है। वही सिन्हा ओपी निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर जमीन मालिक के लिए भू अर्जन विभाग से जमीन मालिकों को पैसा देने के लिए कई बार पैसा आया। लेकिन पैसा का उठाव जमीन मालिक द्वारा नहीं करने से पैसा वापस लौट गया। वहीं दूसरी ओर खवासपुर ओपी और प्रस्तावित बबुरा ओपी के भवन निर्माण लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा फूहां, वृदांवन सहित अन्य कई जगह पर जमीन चिन्हित किया जा रहा है।