48 पीस ट्रैटा पैक विदेशी शराब व बाइक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही सरैंया स्थित महुआनी बगीचे मे छापेमारी कर बाइक पर लदे शराब बेचते ही एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराब तस्कर सरैया गांव के राजकुमार सोनी के पुत्र शराब तस्कर रितिक सोनी बताया जाता है।पुलिस को सुचना मिली कि ये शराब तस्कर बहुत दिनों शराब के कारोबार में संलिप्त हैं।जो कि पुलिस ने सूचना मिलते नाटकीय ढंग से अढ़तालीस पीस ट्रैटा पैक शराब व बाइक सहित तस्कर को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया।पुलिस के कारवाई से शराब तस्करों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मचा हुआ था।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।