जिले के 57 लिपिक इधर से उधर

बक्सर. सरकार के दिशानिर्देश के बाद कार्यालय प्रबंधन एवं सरकारी कार्यहित में समाहरणालय , अनुमण्डल , प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालयों में पदस्थापित समाहरणालय संवर्ग के 57 लिपिकों का स्थानान्तरण , पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति किया गया है।इस आशय की जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने देते हुऐ बताया कि सरकार के आदेशनुसार जिले 57 लिपिकों का स्थानान्तरण , पदस्थापन एवं प्रतिनियुक्ति किया गया।

उन्होंने बताया कि सभी संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि जाता स्थानान्तरित लिपिकों को सात जुलाई तक निश्चित रूप से विरमित कर दे। अगर ऐसा नहीं होता है तो आठ जुलाई के पूर्वाह्न से सभी स्थानान्तरित,प्रतिनियुक्त लिपिक स्वतः विरमित समझे जायेंगे। स्थानान्तरित प्रतिनियुक्त लिपिकों को निदेश दिया गया है कि दिनांक आठ जुलाई के अपराहन तक निश्चित रूप से स्थानान्तरित प्रतिनियुक्त कार्यालय में अपना योगदान कर ले। अन्यथा विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275