
युवा नेता कन्हैया ने जरूरतमंदों के बीच बांटी राशन सामग्री
जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री देते कन्हैया प्रसाद, राजन नैयर, राजे भाटिया व अन्य
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार आरा. कोरोना वायरस से उत्पन्न महामारी को रोकने के लिए किये गये लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों व मजदूरों के बीच कन्हैया प्रसाद, कानू-हलवाई राजनैतिक चेतना मंच के युवा संरक्षक, बिहार प्रदेश सह युवा राजद नेता ने बुधवार को आनंद नगर, बहिरो, पिपरहिया के अलावे रास्ते में जितने भी जरूरतमंद लोग मिले,

उन्हें आटा, चावल, दाल, नमक, सर्फ, साबुन, सरसों तेल, सोयाबीन, हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, जीरा आदि का वितरण किया. इस मौके पर पाल कलेक्शन के प्रोपराइटर राजन नैयर, व्यवसायी राजे भाटिया, संतोष पब्लिसिटी, संतोष कुमार, अमित केसरी, सरपंच शशि भूषण, पूर्व सरपंच शिवराज सिंह, मुकेश यादव, विजय यादव , ओम आदि थे.

इस दौरान कन्हैया प्रसाद ने कहा कि आज देश संकट के दौर से गुजर रहा है. लॉक डाउन के कारण सबसे ज्यादा गरीब, मजदूरों का परिवार प्रभावित है. ऐसे में उन्हें भूख से मरने नहीं दिया जायेगा. अगर जो भी प्रभावित व्यक्ति हैं, वे मुझसे सीधे संपर्क कर सकते हैं.