
बालू माफिया खुले तौर पर प्रशासन को दे रहे चुनौती
अवैध बालू धंधे का नहीं रुका खेल,19 ट्रक जप्त
एहराज अहमद/सहार :- सहार में बालू के अवैध धंधे पर रोक लगाने में अबतक पुलिस प्रशासन विफल है। बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू धंधे का उद्भेदन एक बार फिर सामने आया है। इस दफा बालू माफियाओं के मनसूबों पर इंद्रदेव ने पानी फेर दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खनन व उठाव बंद होने के बावजूद बुधवार देर रात लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रक थाना क्षेत्र के पेऊर बालू घाट के 12 नंबर घाट से बालू निकासी के लिए नदी क्षेत्र में प्रवेश किया परंतु पूरी रात तेज बारिश होने के कारण व लोडेड बालू लीक से पार नहीं होने के कारण उन्हें बिना बालू लोड किए लौटना पड़ा परंतु अत्यधिक बारिश होने के कारण उनका ट्रक घाट के रास्ते में जा फंसा। काफी प्रयास के बावजूद जब फंसा ट्रक नहीं निकल पाया तो ट्रक ड्राइवर और बालू माफिया मौके से फरार हो गए। खनन बंद होने के बावजूद घाट पर ट्रकों की लंबी कतार का वीडियो स्थानीय लोगों ने वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जिला प्रशासन तक पहुंच गई। आनन-फानन में वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर सहार अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी माइनिंग इंस्पेक्टर संजीत कुमार व थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित दर्जनों पुलिस मौके पर पहुंची। खनन इंस्पेक्टर संजीत कुमार के अनुसार कुल 19 ट्रकों को जप्त किया गया है जिस पर एमवीआई पदाधिकारी विनोद प्रसाद के निर्देश पर जुर्माना की राशि वसूली जाएगी । स्थानीय लोगों के अनुसार बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का यह खेल करीब 1 सप्ताह से चल रहा था। हालांकि खनन इंस्पेक्टर संजीत कुमार के अनुसार स्थानीय लोग का कहना है कि ट्रक वालों को कुछ लोगों ने बरगलाया की जमा बालू से बालू उठाव हो रहा है जिस कारण ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर घाट की ओर घुस गए थे। ज्ञात हो की अवैध बालू धंधे में संलिप्तता के मामले में बालू माफिया व पूर्व सहार थाना अध्यक्ष पर एफआईआर हो चुकी है।