मानक क्षमता से अधिक नाव पर लोगों की ढुलाई कभी भी घट सकती घटना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई

रमेश/बड़हरा :- प्रखंड के सिन्हा ओपी के खवासपुर महुली गंगा नदी में बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा नाविकों को मानक क्षमता नावों के परिचालन को लेकर दिया गया निर्देशो को आज पहला दिन ही नाविकों ने इसकी अनसुनी कर धज्जियां उड़ाई है। नाविकों द्वारा सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट पर नाव के  मानक क्षमता से अधिक यात्रियों व  वाहनो को गंगा नदी में  एक छोर से दूसरे छोर पर ले जाते हुए देखा गया । जबकि जिला प्रशासन क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने एवं एक साथ यात्री व वाहन नाव पर ले जाने के लिए प्रतिबंध लगाया है ।  वही  सिन्हा ओपी पुलिस नावों पर विशेष निगरानी करने की बात बता रही है । नाविकों द्वारा नाव पर क्षमता से अधिक व यात्रियों व वाहनों को एक साथ परिचालन करने के दौरान किसी भी समय अप्रिय घटना होने से इनकार नही किया जा सकता । नाविक लोगो की जान के परवाह नही करते हुए ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर मे ऐसा कर रहे है । जो पूर्णतः कानूनी नियमो के विरुद्ध है । वही नाविकों द्वारा अपने नाव का नम्बर नही अंकित करने के साथ उजले रंग का खतरे का निशान नही लगाने के साथ उसपर लाइफ जैकेट व रबड़  का ट्यूब नही रखे है ।जिससे मानक क्षमता से अधिक नाव पर लोगों के ढोने से कभी भी बड़ी घटना होने का अंदेशा जताया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275