
पीपापुल का प्लेट खोला गया परिचालन ठप
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के बिहार एवं यूपी को जोड़ने वाला पीपापुल विगत बुधवार के सुबह खोल दिया गया। जिसके कारण इन क्षेत्रों में जाने जाने वाले लोगो को गंगा नदी की तेज धारा में नाव से आना – जाना करना पड़ रहा है । सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुलीघाट स्थित महुलीघाट – सिताबदियारा पीपापुल गंगा नदी के जलस्तर में जारी वृद्धि को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के तय समय 15 जून से एक दिन बाद खोला गया । अब लोगो को लगभग पांच माह तक आना जाना करने के लिए नाव का सहारा ही एक मात्र साधन है । वाहनों से बलिया शहर सहित इस जनपथ के ग्रामीण इलाके में जाने के लिए सारण व बक्सर जिला स्थित लंबी दूरी तय कर आना जाना पड़ेगा । आगामी अक्टूबर के अंतिम व नवम्बर माह के पहली सप्ताह में गंगा नदी में पीपापुल लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है । वही नाव के परिचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देश को पालन करना हेतु सिन्हा ओपी पुलिस पूरे दिन महुलीघाट पर मुस्तैद रही । इस दौरान नाव के नाविकों को जिला प्रशासन के आदेश को सख्ती से पालन करने का सुझाव देने के साथ जो नाविक इसका पालन नही करने करते उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है।