विशेष टीकाकरण अभियान में अलग अलग केंद्र पर 1357 लोगों का वैक्सीन दिया है
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड अंतर्गत अलग अलग जगहों पर विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 1357 लोगो को कोविड -19 का टीका लगाया गया । प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में 220, अतरिक्त स्वास्थय केंद्र गजियापुर में 100,राजकीय बुनियादी विधायल बभनगावा में 80,उच्च विधायल बलुआ में 100,उच्च विद्यालय सरैंया में 163,उत्क्रमित मध्य विधायल ज्ञानपुर में 100,पंचायत भवन सिन्हा में 150,उच्च विद्यालय बबुरा में 100,गोरे स्थान कर्जा में 80,पंचायत भवन गुण्डी में 110,उत्क्रमित मध्य विधायल एकवना में 130 व टीकाएक्सप्रेस के तहत मात्र 30 लोगो को टीका लगाया गया । जिसमे उम्र 18 से 44 वर्ष के लोगो 1243,45 से 59 वर्ष के लोगो को 80 व 60 वर्ष के ऊपर के 31 लोगो को कोरोना का पहला डोज का टीका दिया गया । जबकि 45 से 59 वर्षों के लोगो को 2 एवं 60 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगो को 4 कोरोना टीका का दूसरा डोज लगाया गया है । विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरबिंद कुमार ,बीडीओ जयवर्धन गुप्ता सहित प्रखण्ड प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पूरे दिन उनमें तत्परता के साथ देखी गई।