पानी के वृद्धि को ले पीपापुल खोला जाएगा
रमेश/ बड़हरा:- पानी के वृद्धि को ले पीपापुल खोला जाएगाप्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र महुलीघाट स्थित महुलीघाट – सिताबदियारा पीपापुल बारिश के कारण मशीनरी समान व मजदूर निर्धारित समयानुसार नही पहुचने के कारण मंगलवार के दिन पुल खोलने का काम शुरू नही हो पाया । बुधवार के दिन बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के जूनियर अभियंताओं के उपस्थिति में लगभग 9 बजे से पुल खोलने का कार्य शुरू होगा । इस बात की जानकारी संवेदक रजनीश कुमार एंड कंपनी के पुल के प्रभारी राजेश कुमार ने दिया । उन्होंने बताया कि पुल खोलने सम्बंधित सभी मशीनरी समान आ चुका है । विगत एक सप्ताह पहले ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता राम बिलास यादव ने लिखित पत्र के माध्यम से 15 जून को पुल खोलने सम्बंधित पत्र भेज जिला प्रशासन को सूचित कर दिया था । पुल खोलने के बाद एक छोर से दूसरी छोर पर नाव से आने जाने के क्रम में सम्भावित दुर्घटना को रोकने के लिए नाव पर सघन निगरानी ऐतिहातिक करवाई करने के निमित डीएम रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ,एसडीपीओ पंकज राउत ,बड़हरा बीडीओ जयवर्धन गुप्ता व सीओ राम बचन राम की उपस्थिति में समीक्षात्मक बैठक की गई । बैठक में विभागीय मानक संचालन प्रक्रिया के तहत नावों का सुरक्षित परिचालन कराया जाय । सूर्यास्त के बाद एवं सूर्योदय के पहले नावों के परिचालन पर रोक रहेगा । नावों पर एक साथ जानवरो,वाहनों व यात्रियों के साथ परिचालन प्रतिबंधित रहेगा । नाव परिचालक नाव के बाहरी भाग में उजले रंग से खतरे का निशान का मार्किंग कराएंगे ताकि गंगा नदी में नाव का लोडिंग का पता चल सके।नाव परिचालक नाव पर यात्रियों की क्षमता व भार क्षमता का उल्लेख करेंगे तथा मानक क्षमता से अधिक लोगो को नाव पर नही बैठाएंगे । नाविक पर्याप्त मात्रा में लोगो की सुरक्षा हेतु लाइफ जैकेट व रबड़ का ट्यूब नाव पर रखेंगे । नावो का सुरक्षित मानक के अनुरूप परिचालन पर निगरानी रखने हेतु आवश्यकतानुसार 24 घंटे चौकीदार गृहरक्षक,दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को लेकर डीएम ने दिशा निर्देश दिया है ।